सीएम स्वास्थ्य मंत्री से मिला आश्वासन ,दसवें दिन स्वास्थ्य सेवकों ने हड़ताल किया स्थगित

रायपुर। स्वास्थ्य संयोजकों ने हड़ताल स्थगित कर दी है। सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल स्थगन का फैसला लिया गया है। बता दें कि बीते 10 दिनों से राजधानी में स्वास्थ्य संयोजकों का हड़ताल चल रहा था। सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात में 6 सूत्रीय मांगों में से अधिकांश सहमति बन गई है। कल से सभी स्वास्थ्य संयोजक अपने-अपने कार्यों में जुटेंगे।