सोंढूर बांध में बड़ा हादसा :बोटिंग के दौरान पलटी नाव ,डूबी 2 लड़कियां, रेस्क्यू जारी , ,शादी समारोह में शामिल होने आई थीं ,7 लोग थे सवार

धमतरी। नगरी क्षेत्र के पर्यटन स्थल सोंढूर से बुरी खबर सामने आ रही है। बांध में शादी में शामिल होने आईं 2 लड़कियों के डूबने की खबर सामने आ रही है।डूबे लड़कियों को ढुंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी अनुसार दोपहर में धौलपुर गरियाबंद निवासी कुछ युवक युवतियां ग्राम बेलरबाहरा, मेंचका थाना क्षेत्र शादी में आई थीं । शादी में शामिल होने के बाद 7 लोग सोंढूर डैम घूमने आए हुए थे। डैम घूमने नाव में सवार होकर डैम के किनारे आनंद उठा रहे थे । इसी दौरान अचानक नाव पलटने से दो लड़कियां बिंदिया नागेश उम्र 15 वर्ष निवासी धवलपुर जिला गरियाबंद, मोनिका नेताम 14 वर्ष निवासी धवलपुर जिला गरियाबंद डूब गईं। बाकी नाव में बैठे लोग जैसे तैसे बाहर निकल आये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस बल ने ढूंढने की कोशिश की। लेकिन दोनों लड़कियां नहीं मिलीं । नगरी एसडीएम ने बताया गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच कर डूबने वाली लड़कियों की तलाश कर रही है। बाकी 5 लोग सुरक्षित हैं । डूबे लड़कियों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।