कोण्डागांव। जिले में रहने वाली एक युवती को बहला फुसलाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने मंगलवार को एक शिकायत दर्ज कराई जिसके अनुसार आरोपी ने बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
युवती ने बताया कि शाम को वह मुरूमडिही ईट भट्टी के लाड़ी मे खाना खाकर सोई थी, उसी समय आरोपी धनेश यादव अपनी मोटर सायकल से आया और कहा कि तुम्हारे पिताजी की तबियत बहुत खराब है। यह कहकर आरोपी ने उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376 (2)(ढ़), 376 (घ) भादवि, 06 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए। जिसके बाद एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में बुधवार को आरोपी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेएमएफसी. न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।