कोरबा। अपने सुरीली गानों से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि विदेश में भी धूम मचा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मार डारे मया म शुक्रवार को टॉकीज में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 8 अप्रैल को जिले के चित्रा मल्टीप्लैक्स, निहारिका टाकीज, सिनेमुड सिटी सेंटर में रिलीज होगी।
यह पहली बार है कि यह छत्तीसगढ़ी फिल्म 2 अप्रैल को अमेरिका के अटलांटा शहर में भी रिलीज हुई है और अमेरिका में निवासरत छत्तीसगढ़ के नागरिकों ने इस फिल्म को काफी सराहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों में भी फिल्म के प्रति उत्साह है। इस फिल्म के निर्देशक मनीष मानिकपुरी एवं निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव हैं। फिल्म के अभिनेता अनुज शर्मा व अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा की अदाकारी देखते ही बनती है। निर्माता-निर्देशक ने जिला व प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि पूर्ण रूप से पारिवारिक एवं हास्य पूर्ण फिल्म का अपने पूरे परिवार के साथ आनंद उठाए। बता दें कि इन दिनों कोरबा जिले के युवा गीतकार एवं कंपोजर राकेश चौहान के लिखे गीत घेरी-बेरी जिसे सुनील सोनी ने स्वर व नवल दास मानिकपुरी ने संगीत दिया है, ने पूरे छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के बाहर भी अपनी खास पहचान बनाई है। यू-ट्यूब पर इस गीत को सुनने व देखने वालों की संख्या 2 मिलियन पहुंचने वाली है।