कोरबा। ठगी को अंजाम देने वालों के द्वारा नए-नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं। जालसाजी के झांसे में आने से बचना व्यक्ति की स्वयं की सजगता और जिम्मेदारी है। ठगों के जाल में उलझ कर एसईसीएल का एक कर्मी भी शिकार हो गया। उसने दवाई के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था और दवाई पर ईनाम का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठग लिए गए।
प्रमोद कुमार तिर्की पिता स्व. बरनु राम 41 वर्ष के द्वारा 1/04/2022 को दवाई के लिए आर्डर किया गया था।04/04/2022 को मोबाईल नंबर 86037-39835 से कॉल आया कि जो दवाई आर्डर किये हैं उसमें आपको चार पहिया वाहन एवं नगद बारह लाख रूपये का ईनाम लगा है। इसे प्राप्त करने के लिए रुपये जमा कराने कहा गया। झांसे में आकर 2,50,000 रूपये फोन पे नंबर 84201-64334 जो अरफान नामक व्यक्ति का है एवं चेक के माध्यम से उसके खाता क्रमांक 40734382690 जो कि मंजित लाल नामक व्यक्ति के खाता में जमा किया। कुछ देर बाद फिर से फोन आया और बाकी रकम डालने को कहा गया तब ठगी का अहसास हुआ। 05/04/2022 को आर्डर किये गये दवाई की डिलिवरी करने अनुराग पटेल घर आया था जिससे दवाई न लेकर उस आर्डर को रद्द कर दिया एवं उसे वापस कर दिया। इस घटना से पीड़ित कर्मी की रिपोर्ट पर रजगामार चौकी पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।