दुर्ग। जिले में बीते बुधवार दोपहर एक दुकान में अचानक आग लग गई। इस आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ख़बर लिखे जाने तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
बता दें कि आग लगने की घटना पद्नाभपुर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां संचालित साहिल गद्दे की दुकान में दोपहर 12 बजे के करीब आग लगी थी। दुकान संचालक एमडी आलम ने आग लगने की सूचना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कंट्रोलरूम में दी थी। इसके बाद वहां से दो दमकल के वाहन आग बुझाने के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही पद्नाभपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। दमकलकर्मियों ने पाया कि गद्दे की दुकान में रुई अधिक मात्रा में थी। उसमें आग तेजी से फैल चुकी है। इसके बाद दोनों दमकल वाहनों ने घंटो पानी व फोम के छिड़काव से आग को बुझाने का प्रयास किया। तब जाकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ है।इसके साथ अग्निशमन कर्मियों का कहना है कि गर्मी में आग लगने की घटना काफी अधिक हो रही हैं। ऐसे में दुकान संचालकों को चाहिए वह अपनी दुकान में फायर फाइटर सिलेंडर भी रखें। ऐसा देखा गया है कि कोई भी दुकान संचालक ऐसा नहीं कर रहा है। जो करते भी हैं वह उस सिलेंडर को समय पर रिचार्ज नहीं कराते हैं।