जमीन विवाद में भतीजा बना कातिल ,अधेड़ बड़े पिता की बेरहमी से पिटाई कर ले ली जान ,जिला छोंड़कर भागने से पहले गिरफ्तार

कोरबा । जमीन संबंधी विवाद में एक ग्रामीण ने बड़े पिता को इतना मारा-पीटा कि घातक चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जिला छोड़कर भागने से पहले गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम डिंडोलभाठा में रहने वाले फिरंगी राम बंजारे का उसके भाई के साथ जमीन संबंधी विवाद चला रहा है। इस विवाद पर भतीजे रामेश्वर उर्फ रमेश पिता बंशीराम बंजारे ने 6 अप्रैल को शाम लगभग 7 बजे फिरंगी राम के साथ वाद-विवाद किया जान की धमकी देकर हाथ-मुक्का से बुरी तरह मारा-पीटा। इस दौरान लोहे के पाइप वाले खाट पर सिर को पटक दिया। आनन-फानन में फिरंगी राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां करीब डेढ़ घंटे बाद मौत हो गई। हरदी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी रामेश्वर के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया।आरोपी के बारे में ज्ञात हुआ कि वह गांव छोड़कर फरार हो गया है। उसकी तलाश में तत्काल एसआई प्रहलाद राठौर, एसआई आनंद साहू को लगाया गया जिन्होंने मातहतों के साथ एवं विशेष टीम की मदद से फरार आरोपी को आज सुबह बलौदा के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जिला छोड़कर भागने की फिराक में था किंतु चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ने में सफलता हासिल की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।