छत्तीसगढ़ में 18 आयु वर्ग के 86 प्रतिशत आबादी को लग चुकी कोरोना की दोनों डोज

रायपुर | राज्य में 18 आयु वर्ग की 100 प्रतिशत आबादी को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं टीके की दूसरी डोज लक्ष्य तक पहुंचने में 14 प्रतिशत दूर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 1.96 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अब तक 1.76 करोड़ यानी 86 प्रतिशत को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।