कोरबा। छत्तीसगढ़ी फिल्म मार डारे मया म के अभिनेता अनुज शर्मा फिल्म का प्रमोशन करने 12 अप्रैल को कोरबा आ रहे हैं। इस दौरान उनका रोड-शो कोसाबाड़ी से लेकर सीतामणी चौक तक निकाला जाएगा।
फिल्म के निर्देशक मनीष मानिकपुरी एवं निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मार डारे मया म पूर्ण रूप से पारिवारिक एवं हास्य पूर्ण फिल्म है। शहरवासी पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं। प्रमोशन के दौरान फिल्म के कलाकार पूरन कीरी, पुष्पेंद्र सिंह, क्रांति दीक्षित, कैमरामैन सिद्धार्थ सिंह पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 12 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे निर्देशक मनीष मानिकपुरी, निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव, अभिनेता अनुज शर्मा व अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा एवं फिल्म के अन्य कलाकार चित्रा मल्टीप्लेक्स, सिटी सेंटर में सिनेमूड और निहारिका मल्टीप्लेक्स में जाकर दर्शकों के साथ फिल्म देखेंगे। सिनेमा हाल विज़िट के उपरांत दोपहर 2.30 से बजे रोड शो में शामिल होंगे।