कोरबा– पारिवारिक विवादों में कोरोना काल के समय भी महिला परिवार परामर्श की समाज सेविकाओं ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और वर्तमान में भी निभा रहे हैं ताकि कोई परिवार टूटने न पाए।

ऐसी समाजसेविकाओं सहित महिला सेल में कार्यरत् अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिये एसपी अभिषेक मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में श्रीमती आशा वासन, श्रीमति प्रमिला वासन, श्रीमति चन्द्रबाला शुक्ला, श्रीमति शाहीदा कुरैशी, श्रीमति हामिदा बेगम, श्रीमति उमा बंसल, प्रियंका तिवारी, श्रीमति सुषमा पाण्डेय शामिल हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, निरीक्षक पौरूष पुर्रे, स्टेनो केके पाण्डेय, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप एवं परिवार परामर्श केन्द्र के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।