खरसिया / भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक रीति रिवाज से शादी होने के बाद पति, सास और ससुर के द्वारा दहेज में मोटर सायकल एवं 01 लाख रूपये मांग को लेकर विवाद कर मारपीट कर प्रताडित करने का मामला सामने आया है। समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समझाने के बावजूद भी पति,सास, ससुर के द्वारा दहेज में मोटर सायकल एवं 01 लाख रूपये मांगकर मारपीट कर प्रताडित किया गया । जिसका शिकायत पीड़ित महिला ने भूपदेवपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पति, सास और ससुर के विरूद्ध धारा 498ए के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला संतोषी के अनुसार दिनांक 25.06.2019 को सामाजिक रितिरिवाज से ग्राम जैमुरा मेरे मायका में सम्पन्न् हुआ शादी के बाद मैं 25.06.2019 को ही ससूराल ग्राम गिंडोला चली गई। शादी के 3-4 दिन बाद जब शादी में आये मेहमान वापस घर चले गए तब मेरी सास केराबाई, ससूर मोहनदास व पति सुरेश दास दहेज में मोटर सायकल एवं 100000 (एक लाख ) रूपये की मांग को लेकर मारपीट व विवाद कर प्रताडित करने लगे। इसके बाद भी पीड़ित महिला संतोषी अपनी भविष्य को लेकर चुपचाप सहन करती रही इसी बीच मेरे पति सुरेश एवं मेरे संबंध से गर्भ रूक गया। इस पर भी गर्भ गिराने के लिए दवाव देने लगे। पीड़ित महिला अपने गर्भ गिराने के लिए तैयार नहीं हुई तो पति व सास ससुर का अत्याचार और बढ गया। जिस संबंध में अगस्त के प्रथम सप्ताह में समाज के गणमान्य ब्यक्तियों द्वारा जिनमें सिवनदास, अनंतराम, देवकुमार, गौरीशंकर, कौशलदास, पुरूषोत्तम दास, मनीदास आदि के समस्त गिण्डोला व जैमुरा में पंचायत किया गया। पंचायत के पंचों के समक्ष भविष्य में मारपीट नहीं करने तथा दहेज की मांग को लेकर प्रताडित नहीं करने का आश्वासन दिया गया था।

पंचायत के दुसरे दिन ही पंचायत कराती है कहकर पुन प्रताडित करना प्रारंभ कर दिया, यहां तक की मुझे भोजन भी नहीं दिया जाता था में अपने परेशानी की बात को कार्तिक एकादशी की त्योहार की मिठाई को लेकर आए कौशल दास मेरे ससुराल आया था तब सारी बात को बताई। उसके बाद माह नवंबर 2019 को पीड़ित का भाई घसिया दास एवं उसके साथ में गए ईश्वर दास महंत गए। सास ससुर को समझाने पर तथा पीड़ित के भाई के कहने पर कुछ दिन मायके में जाकर रहेगी कहने पर पीड़ित की सास केराबाई पीड़ित महिला को मोटर सायकल एवं 1 लाख रूपये लेकर आने की बात कहकर घर से निकाल दिये। मोटर सायकल एवं नगद के बिना ससुराल जाने पर जान सहित मारकर फेंक देने की ससुराल वालो की धमकी एवं गर्भवस्था में उचित देखरेख नही होने की भय से पीड़ित महिला अपने मायके जैमुरा में तथा रिस्तेनातो से मांग मांग कर बडी मुश्किल से समय गुजारते हुये दिनांक 18.04.2020को आपरेशन के सहारे जिला अस्पताल रायगढ में पुत्र सिद्धांत का जन्म हुआ।
आपरेशन के बाद भी पीड़ित महिला के ससुराल वाले पीड़ीत महिला को कोई देखने नही आए तथा ईलाज भी नही कराये। तथा दिनांक 11.06.2020 को सुबह करीब 11 बजें पीड़ित महिला के पति एवं ससुर पीड़ित के ससुराल आकर मोटर सायक व 01 लाख की मांग पुरा नही करने पर पीड़ित महिला को ससुराल में कोई जगह नही देने तथा इसी (महीने आषाढ माह में ही) दुसरी शादी करने की धमकी दी। पीड़ित महिला के माता पिता गरीब मजदूर है। जो रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते है। अपने समर्थ के अनुसार पलंग, टी.वी. अलमारी, फ्रीज, कुलर,सोना चांदी एवं बर्तन, सायकल, सोफासेट आदि दिये थे। जिसे हडपकर रख लिए है।
पीड़ित महिला संतोषी, अपने ससुराल वालो के बरताव से तंग आकर भूपदेवपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
पीड़ित महिला की शिकायत पर भूपदेवपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर 498ए के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।