रायगढ़ की बेटीयों ने जिले का बढ़ाया मान ! अखिल नटराजम अंतरराष्ट्रीय संस्कृतिक संघ नागपुर द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस कॉम्पिटिशन में तब्बू परवीन को बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड तो आद्या को जुरी अवार्ड से किया गया सम्मानित ! तब्बू की शिष्या अनुजा व विभूति ने भी प्रथम स्थान हासिल कर रायगढ़ को किया गौरवान्वित..!

रायगढ़। अखिल नटराजम अंतरराष्ट्रीय संस्कृतिक संघ नागपुर द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सोशल डिस्टेन्स ऑनलाइन डांस कांटेस्ट 2020 सीज़न 4 में सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ की तब्बू परवीन को नृत्याविष्कर अवार्ड यानी नृत्य के क्षेत्र में बेस्ट कोरियोग्राफर के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

दरअसल कोविड19 के दौर में जहां सारे सांस्कृतिक गतिविधियों पर मनाही है, तब यह कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन ही आयोजित की गई थी जिसमें तब्बू परवीन सहित उनके अन्य तीन शिष्यों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था । उनके शिष्यों में आद्या अग्रवाल को बॉलीवुड नृत्य के माइनर कैटेगरी में जूरी अवार्ड मिला तो वहीं उनकी दूसरी शिष्य अनुजा बाजपेयी को बॉलीवुड/जूनीयर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उनकी तीसरी शिष्या विभूति शर्मा को सेमिक्लासिकल नृत्य के जूनीयर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

तब्बू परवीन समेत उनके तीनों शिष्यों ने अपने विधा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया है।