छत्तीसगढ़ : महाधिवक्ता वर्मा कोरोना पॉजिटिव, 102 डिग्री बुखार अभी भी

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें रायपुर रिफर किए जाने की सूचना मिल रही है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इसकी पुष्टि स्वयं सतीशचंद्र वर्मा ने मीडिया से की है। खबरों के अनुसार, उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जांच रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। उन्हें अभी भी 102 डिग्री बुखार है। इलाज के लिए वे रायपुर रवाना हो रहे हैं, जहां निजी अस्पताल में उपचार कराएंगे।