रिश्तों पर भारी पड़ गया शराब ,चाचा चाची ने टँगिए से वार कर ले ली भतीजे की जान ,आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। महुआ शराब की मांग करना भतीजे को भारी पड़ गया। चाची से हुई मामूली विवाद में बेरहम चाचा चाची ने एक अन्य के साथ मिलकर भतीजे की टँगिए से वार कर जान ले ली। पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर निवासी तिहारो बाई साय अपने तीन बच्चों के साथ निवासरत है। जिसमें कपिल साय सोमवार की सुबह पास में रहने वाले अपने चाचा चाची बुधवारा बाई व हीरा सिंह के घर जाकर महुआ शराब का सेवन किया। शराब के नशे में किसी बात को लेकर वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति व चाचा हीरा साय व चाची बुधवारा बाई से विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथा पाई पर उतर आई। आवेश में आकर पास में रखे टंगिये से चाचा हीरा साय ने कपिल साय के सिर व गले पर जमकर प्रहार किया जिससे कपिल साय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना सूचना गाँव में फैलते ही सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घटना पर रक्तरंजित लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आसपास व परिवार के लोगों से पूछताछ व जानकारी ली और घटना की जांच की। जिसमें घटनाक्रम की जानकारी के आधार पर मृतक कपिल साय के चाचा हीरा साय व चाची बुधवारा बाई व अन्य एक और व्यक्ति बरातू साय को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कटघोरा थाना लाया गया। फिलहाल कटघोरा पुलिस पंचनामा कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।