बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी दौरा शुरू हो गया है। इसी के अंतर्गत सीएम सामरी विधानसभा के कुसमी नगर पंचायत पहुंचे । पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ‘ नायक ‘ वाला अवतार देखने को मिला जिस तरह नायक मूवी में मुख्यमंत्री बने अनिल कपूर गड़बड़ी पाए जाने पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई करते हैं ठीक उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राशन कार्ड काटे जाने की शिकायत सामने आने पर सीएमओ को सस्पेंड कर दिया।
बताया जा रहा है कि शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की मुख्यमंत्री बघेल से की शिकायत की थी। महिला राशन कार्ड के लिए भटक रही थी। जिसके बाद सीएम ने कार्रवाई की है।
बता दें कि शासन-प्रशासन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक लेंगे। हर दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में पहुंचने का कार्यक्रम है। दौरे में स्थानीय विधायक और प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान में कहा कि कोरोना काल के बाद हर विधानसभा में कार्यक्रम बना है। इसे औचक निरीक्षण कतई मत समझिए। दो दिन से पहले पता है कि कहां-कहां जाना है। शासकीय कार्यालय में भी जाऊंगा। आम जनता से मुलाकात होगी। गांव में मीटिंग भी होगी। लोगों के साथ बैठकर शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेंगे। जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा होगी। विधायक और प्रभारी मंत्री साथ में रहेंगे। जिला मुख्यालय में रात्रि विश्राम होगा।।