हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। 13 मई को आयोजित होने वाले समाधान शिविर के पूर्व जन समस्याओं के निराकरण को लेकर पाली एसडीएम भी एक्शन मोड में आ गई हैं। एसडीएम श्रीमती ममता यादव ने बुधवार को विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर शिविर के तैयारियों की समीक्षा कर मैदानी अमले की मुख्यालय में उपस्थिति व अन्य कार्यों के संपादन के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक लहजे में हिदायत दी है कि सौंपे गए कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जाएगी। इसलिए पूरी संजीदगी एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन करें।

Gutentor Simple Text
यहां बताना होगा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में प्रत्येक माह पृथक -पृथक विकासखंडों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । समाधान शिविर से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश ,सौंपे गए कार्य दायित्व के तहत तमाम शासकीय विभागों हितग्राहियों के यहां घर-घर दस्तक देकर उनकी समस्याओं से जुड़े आवेदन संकलित कर यथासंभव शिविर दिवस के पूर्व निराकरण करते हैं। शिविर दिवस के दिन निराकरण की स्थिति से अवगत कराकर आवेदकों को लाभान्वित किया जाता है । इसी कड़ी में पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत माखनपुर में 13 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर को सफल बनाने जिला प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ जुटा हुआ है। एसडीएम ममता यादव ने स्वयं शिविर की कमान संभाल ली है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर शिविर के तैयारियों की समीक्षा कर मैदानी अमले की मुख्यालय में उपस्थिति व अन्य कार्यों के संपादन के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक लहजे में हिदायत दी है कि सौंपे गए कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जाएगी। इसलिए पूरी संजीदगी एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन करें।

जनविरोध के कारण 3 माह से बंद पाली -सिल्ली मार्ग के नानपुलाली पुलिया निर्माण का काम कराया शुरु
एसडीएम ममता यादव ने पाली अनुविभाग के विकास कार्यों को अपेक्षित गति देने निर्माणाधीन अधोसंरचनात्मक कार्यों को निर्धारित समयावधि पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने की दिशा में भी प्रयत्नशील हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पाली -सिल्ली स्वीकृत सड़क मार्ग अंतर्गत नानपुलाली में निर्माणाधीन पुलिया का 3 माह से बंद कार्य शुरू कराया । पुलिया का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने मुआवजा लंबित होने की वजह से बंद करा दिया था। एसडीएम ममता यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों को मुआवजा पत्रक की जानकारी दी। साथ ही शीघ्र मुआवजा मिलने का आश्वासन दिलाया, तब जाकर ग्रामीण माने और पुलिया निर्माण कार्य शुरू हुआ। पुलिया बनने से बरसात में आवागमन बाधित नहीं होगा। ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दूरस्थ केंद्र सपलवा पहुंची ,मरीजों के हित मे कटघोरा को फर्स्ट रेफरल बनाने होगी पहल
एसडीएम श्रीमती ममता यादव पाली ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल ग्राम सपलवा पहुंची। यहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां यह बात सामने आई कि यहां का फर्स्ट रेफेरल पाली है परंतु पाली घुईचुआं – मार्ग जर्जर है । लिहाजा मरीजों के हित में कटघोरा को भी फर्स्ट रेफरल बनाने की दिशा में चर्चा की गई। छात्रावास के नए भवन का निर्माण कार्य आजपर्यंत शुरू नहीं किया गया है । एसडीएम ने उक्त वस्तुस्थिति से विभाग को अवगत कराने की बात कही ।