हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । बसाहट व मुआवजा की लंबित मांगों को लेकर रविवार को ऊर्जाधानी संगठन के साथ आमगांव के ग्रामीणों ने एसईसीएल दीपका परियोजना के गोदावरी कंपनी द्वारा कराए जा रहे ओबी(ओवर बर्डन ) का काम 7 घण्टे रोक दिया। जिससे प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसईसीएल के अधिकारियों का आश्वासन भी काम नहीं आया। मांगे पूरी नहीं हो जाने तक प्रभावितों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान कर दिया। अधिकारी बेरंग वापस लौट गए।
प्रदर्शन कर ओबी का काम रोके जाने की सूचना मिलते ही एसईसीएल दीपका मुख्य महाप्रबंधक पी रंजन, परियोजना अधिकारी शशांक देवांगन, गेवरा परियोजना से अमिताब तिवारी मौके पर पहुंचे । उन्होंने आंदोलनकारियों को समझाइश देकर 20 दिनों के अंदर बसाहट व मुआवजा को समाधान करने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके प्रभावितों ने धरना प्रदर्शन मांगे पूरी नहीं हो जाने तक इंकार कर प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अमगांव पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के द्वारा बसाहट व मुआवजा के लंबित प्रकरणों को एसईसीएल दीपका गेवरा प्रबंधन के अधिकारी समाधान कर लिया जाएगा कहके आश्वासन देते आ रहे हैं लेकिन लंबित बसाहट व मुआवजा के प्रकरण का आज पर्यंत निराकरण नहीं कर पाए । आक्रोशित अमगांव पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बार-बार ओबी के काम को बाधित कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है । अगर प्रबंधन बसाहट व लंबित मुआवजा का जल्द भुगतान नहीं करती है तो कोयला खनन को पूरी तरह से ठप किया जाएगा । धरना प्रदर्शन में अमगांव सरपंच बृज कंवर, मलगांव सरपंच धन कुंवर, उपसरपंच लखैतिन बाई ,पंच में अमृता यादव, श्याम बाई पटेल, देव नंद ,जयलाल सूरुज कंवर ,उषा कंवर, संगठन से प्रकाश कोर्राम ,रविंद्र जगत ,बसंत कंवर ,संतोष चौहान सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।