श्यांग के हिंचामार के जंगल में नरकंकाल मिलने से सनसनी,डेढ़ माह पूर्व लापता व्यक्ति के रूप में हुई शिनाख्त

कोरबा। जिले के सरहदी क्षेत्र श्यांग के जंगल में नरकंकाल मिलने से ग्रामीण ख़ौफजदा हो गए । मृतक की मौत किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा । बहरहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।

जानकारी अनुसार ग्रामीण श्यांग क्षेत्र के हिंचामार के जंगल जंगल गए थे ।तभी एक नरकंकाल देखकर ख़ौफजदा हो गए।उन्होंने तत्काल इसकी सूचना श्यांग थाना में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया, जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिली । नरकंकाल की शिनाख्ति केरवा निवासी वीर सिंह पिता दिकरा राम के रूप में हुई ।परिजनों ने उसके पेन और कपड़े से उसकी पहचान की ।
पुलिस ने बताया कि मृतक डेढ़ माह पूर्व घर से लापता हो गया था। जिसकी आज कंकाल जंगल मे देखा गया। मृतक की मौत किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा । बहरहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।