एक बॉस की बुराई करते हुए तो आपने बहुत से कर्मचारियों को सुना होगा, लेकिन क्या ऐसे कर्मचारी देखे हैं जो अपने बॉस की दरियादिली का गुणगान करते नहीं थकते? ब्रिटेन में एक ऐसे ही बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने अपनी कंपनी के प्रॉफिट शेयर्स को कर्मचारियों में बांट दिया। कंपनी की इस दरियादिली की वजह से कंपनी के बहुत सारे कर्मचारी करोड़पति बन चुके हैं। आइए जानते हैं इस बॉस और इस कंपनी के बारे में।
द हट ग्रुप है कंपनी का नाम
अपने कर्मचारियों को शेयर्स देकर करोड़पति बनाने वाली यूके की ये कंपनी है द हट ग्रुप (The Hut Group), जिसके मालिक का नाम है मैथ्यू मोल्डिंग (Matthew Moulding)। मैथ्यू ने कंपनी के फायदे में से 8183 करोड़ रुपये के शेयर अपने कर्मचारियों को बांट दिए। कंपनी ने बाय बैक स्कीम के तहत स्कीम चलाई थी, जो सभी कर्मचारियों के लिए ओपन थी।
हर किसी को मिला इसका फायदा
कंपनी की इस स्कीम का फायदा कंपनी के ड्राइवर के लेकर असिस्टेंट तक को मिला। मैथ्यू की पर्सनल असिस्टेंट ने कहा है कि उन्हें इतने पैसे मिले हैं कि वह 36 साल की उम्र में ही रिटायर हो सकती हैं। मैथ्यू ने कहा कि हर कोई व्यापार के बारे में कुछ न कुछ बोल रहा था, लेकिन हमें पता था कि शेयर ऊपर जाएगा। जब कंपनी को फायदा हुआ तो उसे कर्मचारियों में बांटा गया।
कुछ बातें मैथ्यू और उनके बिजनेस के बारे में
द हट ग्रुप एक ई-कॉमर्स बिजनेस हैं। जिम के शौकीन 48 साल के मैथ्यू अपनी शानदार पार्टियों, अपने प्रोटीन शेक्स और अपने ब्रांड्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। बड़े-बड़े लोगों के बीच मैथ्यू की लोकप्रियता खूब है। उन्होंने 2004 में जौन गैलमोर के साथ द हट ग्रुप की स्थापना की थी। द हट ग्रुप दुनियाभर के 164 देशों में काम कर रही है। इस साल सितंबर में ही मैथ्यू मोल्डिंग को फोर्ब्स ने अरबपतियों की सूची में पहली बार डाला है।