जीपीएम । खाद्य निरीक्षक चित्रा गौतम ने जहरीली गोली खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि चित्रा गौतम लंबे समय से गौरेला में खाद्य निरीक्षक के रूप में कार्यरत थीं। इनकी उम्र लगभग 45 साल के आस पास बताई जा रही है। वे गौरेला के जमुना अपार्टमेंट में निवास करती थीं। जिस समय इन्होंने ज़हरीली गोली का सेवन किया वे अपने अपार्टमेंट में ही थीं। जहाँ पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। खाद्य निरीक्षक ने जहरीली गोली का सेवन क्या धोखे से कर लिया… या फिर इरादा कुछ और था। क्या वे किसी वजह से परेशान थी। या कोई उन्हें परेशान कर रहा था । इन सवालों को गौरेला पुलिस अब तलाश रही।