निगम आयुक्त का आदेश नहीं चढ़ा परवान ,जनदर्शन में बुधवारी सप्ताहिकी बाजार को लेकर पहुंचे किसान

कोरबा। सब्जी उत्पादक किसान संघ जिला कोरबा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जनदर्शन में बुधवारी सप्ताहिकी बाजार आदेश तत्काल लागू करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने अवगत कराया है कि 10 मई को निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्र में सभी सप्ताहिकी बाजारों को पूर्व की भांति सप्ताहिकी करने का आदेश जारी किया था लेकिन बुधवारी बाजार के कुछ व्यापारी सप्ताहिकी बाजार आदेश का पालन नहीं करते हुए प्रतिदिन बाजार लगा रहे हैं । जिसके चलते 95 फीसदी सब्जी विक्रेताओं तथा सब्जी उत्पादक किसानों ने 23 मई को कलेक्टर आयुक्त व राजस्व मंत्री को मांग पत्र देते हुए पूर्व की भांति सप्ताहिकी बाजार बुधवार को ही लगाने की मांग की । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन बाजार लगने से व्यापारियों की आमदनी या बिक्री नहीं हो रही है जिससे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आवेदन के पश्चात नगर निगम आयुक्त व महापौर ने 24 मई को निगम सभाकक्ष में सभी पक्षों की बातें सुनी तथा शीघ्र समस्या का समाधान हेतु आश्वासन दिया था लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी बुधवारी बाजार आज भी प्रतिदिन लग रहा है। जिसको लेकर सब्जी उत्पादक किसान संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के जनदर्शन में अपनी मांग पत्र देकर बुधवारी सप्ताहिकी बाजार पूर्व में जारी आयुक्त के आदेश का पालन कराने की मांग की । किसानों ने कलेक्टर महोदया को दिए गए आवेदन में यह भी कहा है तत्काल सप्ताहिकी बुधवारी बाजार घोषित नहीं किया गया तो माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।