बच्चे की भूख मिटाने के लिए व्यक्ति को रूकना पड़ा सड़क किनारे, फिर किस्मत ने पलटी बाजी और बन गया करोड़पति

कहते हैं जब व्यक्ति का अच्छा समय आया है तो उसे किन हालात और परिस्थितियों में खुशखबरी मिलती है, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता और कोलंबिया के रहने वाले व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है. इस व्यक्ति को अपने बच्चे की भूख मिटाने के लिए सड़क किनारे एक दुकान से सामान खरीदना पड़ा, लेकिन इसी के कारण वो करोड़पति भी बन गया.

एनमोर के रहने वाले बर्नार्ड स्क्रिवेनर ने ब्रिटिश कोलंबिया लॉटरी कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को बताया कि वो अपने बेटे के लिए कुछ स्नैक खरीदने के लिए पेट्रो-कनाडा गैस स्टेशन कोक्विटलाम पर रूके थे, जब बारिश के कारण उनके लड़के की फुटबॉल प्रैक्टिस रोक दी गई थी.

बर्नार्ड स्क्रिवेनर ने बताया कि इस दौरान उन्होंने लाइफ स्क्रैच-ऑफ टिकटों की एक सेट को खरीदने का फैसला किया, और घर वापस आते ही उन्होंने टिकटों को खंगाल डाला.

बर्नार्ड स्क्रिवेनर ने बताया कि उनकी टिकट पर $519,156 करीब 3,84,11,479.61 रूपये का जैकपॉट लगा. इसके बाद वो वापस स्टोर में गए और उन्होंने वहां अधिकारियों से अपने टिकट को स्कैन करने के लिए कहा. विजेता ने कहा,”यह एक सुखद आश्चर्य था.”

स्क्रिंजर ने कहा कि वो अधिकांश पैसों को बैंक में जाल डेंगे बतौर सेविंग के लिए, लेकिन इसका एक हिस्सा वो अपने सपने को पूरा करने के लिए भी इस्तेमाल करेंगे.