पेट्रोलियम संकट के बीच अच्छी खबर,देश में यहां मिले पेट्रोलियम पदार्थ की मौजूदगी के संकेत-ओएनजीसी को मिली खोज की मंजूरी

नई दिल्ली । बिहार के जमुई में एक तरफ देश की सबसे बड़ी सोने की खदान होने की बात सामने आई है, तो दूसरी तरफ बक्सर और समस्तीपुर में पेट्रोलियम के भंडार होने की संभावना जताई जा रही है। समस्तीपुर जिले के 308 किलोमीटर और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिले हैं। इसकी खोज के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। भारत सरकार ने प्रस्ताव भेजा था।

इसकी जानकारी देते हुए भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत सरकार के उपक्रम तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) को समस्तीपुर के गंगा बेसिन में पेट्रोलियम पदार्थों के खोज के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति आज दे दी है। अनुमान है कि पेट्रोलियम का भंडार मिल सकता है।समस्तीपुर में 308 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में तेल की खोज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाना है