नाबालिग को प्यार के जाल में फंसा किया दैहिक शोषण, शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया, आरोपी युवक गिरफ्तार

कोडागांव। छत्तीसगढ़ के कोडागांव जिले में एक युवक नाबालिग किशोरी को अपने प्यार के जाल में फंसा घर से भगाकर ले गया, और शादी का झांसा देकर कई महीनों तक रेप करता। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला जिले के विश्रामपूरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च 2022 को परिजनों ने नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी की थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच में पता चला था कि तितरवंड का रहने वाला युवक शिवराज यादव (19 ) किशोरी को बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जिले के सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया था। मुखबिर से पुलिस को पता चला था कि युवक नाबालिग किशोरी के साथ जिले के ही एक गांव में है। जिसके बाद जवानों की एक टीम को भेजकर आरोपी को पकड़ लिया गया। वहीं किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।किशोरी ने पुलिस को बताया कि, शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ पिछले कुछ महीने से लगातार रेप कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।