दीपका प्रबन्धन द्वारा लिखित आश्वासन देने में देरी करने पर दीपका कार्यालय का 4 घण्टे गेट जाम कर जताया विरोध
कोरबा । उर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा एसईसीएल के चारों परियोजना में आज के प्रस्तावित खदान बंद आंदोलन को सभी मांगों पर सहमति बन जाने के कारण स्थगित कर दिया गया। लेकिन एसईसीएल दीपका क्षेत्र के द्वारा लिखित दस्तावेज देने में देरी करने पर मुख्यमहाप्रबन्धक और प्रोजेक्ट का मुख्य द्वार को 4 घण्टे तक बंद कर प्रदर्शन और नारेबाज़ी के साथ विरोध किया गया ।
ऊर्जाधानी संगठन ने रोजगार मुआवजा और बसाहट सहित पुनर्वास ग्रामो के बुनियादी समस्याओ को लेकर आज सभी क्षेत्रों के खदानों का उत्पादन बंद करने का नोटिस दिया था। जिसके तहत चारों परियोजना के प्रबंधन के साथ वार्ता और सहमति का लिखित आश्वासन देने की मांग की गई थी। ग्राम रलिया के स्कूल मैदान में सभी क्षेत्र के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में आमराय के आधार पर आंदोलन को स्थगित किया गया । दीपका क्षेत्र में लिखित आश्वासन देने में विलंब करने पर कार्यालय को 4 घण्टे तक बंद कर दिया गया था । बाद में आश्वासन में कुछ बातों पर सहमति नहीं बनने पर पुनः बैठक करने की मांग की गई और उसमें भी मांगो को नही मानने पर 15 दिन के बाद दीपका प्रोजेक्ट की खदान को बंद करने का निर्णय लिया गया है ।