एसईसीएल समस्याओं से बना अनजान, 16 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 गांवों के भूविस्थापित,30 को करेंगे गेवरा दफ्तर का घेराव

कोरबा। गेवरा खदान से प्रभावित 20 गांवों के भूविस्थापित किसानों की बैठक हुई, जिसमें 16 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 जून को एसईसीएल गेवरा के दफ्तर के घेराव का निर्णय लिया गया है। भूविस्थापितों ने कहा कि कंपनी से वे अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

छत्तीसगढ़ किसान सभा व रोजगार एकता संघ के बैनर तले भूविस्थापितों का यह अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन होगा। इसे सफल बनाने में दोनों ही संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। भूविस्थापितों को एकजुट कर मांगों के बारे में बताया जा रहा है। प्रमुख मांगों में एसईसीएल की खदानों से प्रभावित भूविस्थापित किसानों की लंबित रोजगार के प्रकरणों का निपटारा, पुनर्वास गांव में बसे भूविस्थापितों को काबिज भूमि का पट्टा, महिलाओं को स्वरोजगार, एसईसीएल में नियोजित ठेका कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार शामिल है। संगठन के पदाधिकारी आंदोलन की रणनीति बनाने के बाद अब पोस्टर व पर्चे बांटकर भूविस्थापितों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि वे अपने अधिकारों के लिए आगे आकर लड़ाई लड़ सकें। प्रभावित गांवों में लाउडस्पीकर से प्रचार और नुक्कड़ सभा ली जा रही है।