कुदरत का कहर जब आता है, तो सब कुछ तबाह कर जाता है। लोगों के आशियाने छिन जाते हैं, अपने बिछड़ जाते हैं, एक-एक दाने को मोहताज होना पड़ जाता है। इसी तरह चक्रवाती तूफान ‘निवार’ जमकर तबाही मचाई। कई लोगों के लिए यह मुसीबत बन गया, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी चक्रवात से किस्मत चमक गई।
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाड के समुद्र तटों पर कुछ लोगों को सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोना खोजने के लिए किनारे पर पहुंच गए। सोने के टुकड़े मिलने की खबर जैसे ही फैली भारी बारिश और ठंड के मौसम में भी लोग जिसमें ज्यादातर यू कोठापल्ली ब्लॉक के उप्पाडा और सुरदापेटा गांवों के लोग समुद्र किनारे सोना खोजने पहुंच गए हैं।
उनको उम्मीद है कि उनको भी सोने के टुकड़े मिलेंगे।
यू कोठापल्ली के पुलिस अधिकारी ने बताया, जानकारी मिली है कि शुक्रवार सुबह समुद्र के किनारे आए चार-पांच मछुआरों को रेत पर कुछ सुनहरे मोतियों जैसे सोने के टुकड़े मिले हैं, जो कि कुछ सौ रुपये की कीमत के थे। उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही समय में ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मोतियों की तलाश में समुद्र तट पर पहुंच गए और खोजबीन में जुट गए। हाथ में छतरी पकड़े ग्रामीण उप्पदा समुद्र तट पर पहुंच कर वहां तूफान की वजह से जमी हुई रेत को हटाते हुए नजर आए। कोई कपड़े से रेत हटा रहा था, तो कोई मछली पकड़ने वाली जाल से रेत को हटा रहा था। हालांकि, कुछ लोग भाग्यशाली रहे जिनको कुछ टुकड़े मिले। लेकिन ग्रामीणों ने अपनी उम्मीद नहीं खोई है।
यह पूछे जाने पर कि समुद्र किनारे सोने के टुकड़े कैसे पहुंचे, तो पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने भारी बारिश के दौरान किनारे में स्थित कुछ घर और पुराने मंदिर बह गए थे, उन्हीं में से कुछ में सोने के छोटे-छोटे टुकड़े हो सकते हैं।
यह समुद्री सोना नहीं है। छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं, जो कि कुछ सौ रुपये के होंगे। बता दें कि हाल ही में चक्रवात निवार आया था, जिसमें ये छोटे टुकड़े पानी की लहरों और रेत के साथ किनारे तक पहुंचे सकती है।