कोरबा। केंद्र सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह जुलाई महीने में चार दिवसीय प्रवास पर कोरबा जिला आ रहे हैं। उनके प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
केंद्रीय मंत्री के छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रवास के सिलसिले में आज राजधानी रायपुर में प्रदेश भाजपा की बैठक हुई। बैठक में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन ने बताया कि 4 जुलाई से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरबा जिला प्रवास पर रहेंगे। उनके द्वारा जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की जाएगी। गांवों में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की हकीकत को देखेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन से भी वे रुबरु होंगे। केंद्रीय मंत्री के प्रवास के सिलसिले में जिला भाजपा की बैठक आहूत की जाएगी।