नवपदस्थ कलेक्टर आईएएस संजीव झा का जिला सचिव संघ के पदाधिकारियों ने किया अभिनन्दन

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जिले के सोलहवें कलेक्टर के रूप में 2011 बैच के आईएएस संजीव झा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर के सौजन्य से ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला इकाई कोरबा के जिला अध्यक्ष धरम भारद्वाज,जिला सचिव संवित साहू, प्रदेश महामंत्री सुनील जायसवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष राव ,ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा संत लाल ने जिले के नव पदस्थ कलेक्टर से सौजन्य भेंट किया ।नवपदस्थ कलेक्टर श्री झा ने संघ के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए जिले के विकास के लिए समन्वय एवं समर्पण एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही।