जशपुर में हाथियों की दहशत : सो रही महिला को पटक पटककर हाथी ने कुचला ,दर्दनाक मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है। यहां सो रही एक महिला को हाथी ने कुचल दिया। इससे महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुँचा।

मामला दुलदुला वन परिक्षेत्र के सपघरा का है।मिली जानकारी के मुताबिक दुलदुला वन परिक्षेत्र के सपघरा में एक महिला अपने घर के बाहर बरामदे में सो रही थी। इस दौरान एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हाथी ने महिला के घर को भी नुकसान पहुँचाया है।