बिलासपुर:- अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर के शिक्षण विभाग के कंप्यूटर शाखा में अब एमसीए के लिए मान्यता मिल गई है। अटल यूनिवर्सिटी ने जनवरी माह में एमसीए कोर्स के लिए आवेदन की थी। जो कोरोना महामारी के वजह से निरीक्षण टीम ने ऑनलाइन ही निरीक्षण किया। जिसके बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अटल यूनिवर्सिटी को 60 सीट में एमसीए की मान्यता दी है। अगर विद्यार्थी आईटी के क्षेत्र में जाना चाहता है।और वह 12वीं में गणित और बीए या बीकॉम कर लिया है। तो भी एमसीए में एडमिशन ले सकता है। जबकि ऐसा होता है कि एमएससी में एडमिशन ऐसे कोर्स वाले छात्रों का नहीं होता है।
एआईसीटीई ने एमसीए के तीन साल के जगह अब 2 साल का कर दी है। जिसका फायदा भी छात्रों को मिलेगा। कंप्यूटर साइंस शाखा के विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस होता ने बताया कि अब सीयू को छोड़कर राज्य यूनिवर्सिटी में एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त दो यूनिवर्सिटी में एमसीए का कोर्स खुल गया है। रविशंकर यूनिवर्सिटी में पहले से एमसीए चल रहा है। अगर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बिलासपुर संभाग के छात्रों को एमसीए में एडमिशन नहीं मिलता है, तो उन्हें अब रायपुर नहीं जाना पड़ेगा।छात्रो के एमसीए करने के लिए जो रायपुर जाना पड़ता था अब जाना नही पड़ेगा।