स्पा सेंटर की आड़ में राजधानी में चल रहा था देह व्यापार ,शिकायत मिलते ही पुलिस ने मारा छापा ,5 युवतियां 3 पुरुष गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश । राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने 112 पर शिकायत की। कुछ देर बाद ही एसीपी महानगर ने पुलिस के साथ अचानक छापा मार दिया। इस छापे से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने संचालक समेत 5 युवतियों और 3 पुरुषों को वहां पकड़ लिया। मौके पर पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है।

राजधानी लखनऊ में बड़ा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। विकासनगर स्थित आईक्यू टॉवर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। एसीपी महानगर जया शांडिल्य ने विकासनगर पुलिस के साथ रविवार दोपहर को अचानक छापा मार दिया। पुलिस ने संचालक समेत 5 महिला और 3 पुरुषों को वहां पकड़ लिया। पकड़ी गई तीन महिलायें पड़ोसी जिलों की रहने वाली है। इस मामले में विकासनगर थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।बता दें कि विकास नगर में एक प्राइमरी स्कूल के पास आईक्यू टॉवर नाम के कॉम्प्लेक्स में रोज डे यूनिसेक्स सैलून के नाम से स्पा सेंटर चल रहा था। इसका संचालक प्रद्युम्मन सिंह है। एसीपी जया शांडिल्य के मुताबिक यहां रहे स्पा सेंटर के खिलाफ शिकायत मिलते ही छापा मारा गया था।यहां के लोगों ने मौके पर पुलिस से कहा कि इन लोगों की हरकतों की वजह से वह लोग परेशान थे।कई बार देर रात तक यहां लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था।