#FarmersProtest : छह माह का राशन ले ट्रैक्टर में दिल्ली रवाना होंगे ग्वालियर के किसान, कहा-जान दे देंगे, पर पीछे नहीं हटेंगे

दिल्ली में किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है। कई प्रदेशों के किसान यहां केन्द्र सरकार की कृषि बिल कानून का विरोध करने के लिए एकत्र हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर संभाग के किसानों ने भी एकजुट होकर किसान आंदोलन में भाग लेने का फैसला लिया है। पढ़िए पूरी खबर-

डबरा (ग्वालियर)। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में सम्मिलित होने के लिये ग्वालियर संभाग के किसानों की बैठक घरसोंदी के गुरुद्वारे में संपन्न हुई। बैठक में व्यापक रूप से लिए गए निर्णय में ग्वालियर जिले के चीनौर, डबरा, भितरवार सहित संभाग से बड़ी संख्या में किसान 2 दिसंबर को अपने निजी साधनों, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि से साथ 6 महीने का राशन पानी बांधकर आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत घरसोंदी के गुरुद्वारे पर डबरा, भितरवार एवं चीनौर समेत पूरे ग्वालियर संभाग के किसानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय ऐसा लिया गया है। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि बिल वापिस नहीं लिया जाता, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। 2 दिसंबर को सुबह घरसौदी गुरुद्वारे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से इकट्ठा होकर डबरा होते हुए किसान दिल्ली के लिए होंगे रवाना। गौरतलब है कि दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है, जहां बड़ी संख्या में पूरे देश के किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं।