कोरबा। प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल बुधवार को कोरबा प्रवास पर रहे । इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश में आयकर विभाग के कार्रवाई से जुड़े कई खुलासे किए। अमर अग्रवाल ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने आधिकारिक पत्र जारी किया है। इसमें साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ में सैकड़ों करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। जिसमें कई अधिकारियों के नामों का भी उल्लेख है। अमर अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी जो बातें कहती रही है। अब उसके दस्तावेज आयकर विभाग के हाथों लग चुका है।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आयकर विभाग की कार्रवाई की चर्चाओं के बीच अपनी बात रखी। अमर अग्रवाल ने कहा कि ” आयकर विभाग ने आधिकारिक पत्र जारी किया है 30 जून को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर और भिलाई में छापा डाला गया। जिसमें बहुत से लूज पेपर मिले हैं। जो इस बात को इंगित करते हैं कि बहुत अल्प समय में कोयले से एक निश्चित टन की राशि जो कि कुल 200 करोड़ रुपए है, लिया गया है। 45 करोड रुपए नगद में एक कोल वाशरी खरीदी गई है। कुछ अधिकारियों के नाम भी है। जिसमें जिन्हें इस 200 करोड़ रुपए में से पैसों का बंटवारा हुआ है। कुछ बेनामी संपत्ति मिली है। इसके साथ 9.50 करोड़ रुपए नकद जप्त किया गया है। जबकि साढ़े 4.50 करोड रुपए के आभूषण बरामद हुए हैं। यह सभी सीबीडीटी के अधिकारी के अधिकृत बयान हैं।
बीजेपी के आरोप अब सच साबित हो रहे -अमर
अग्रवाल ने यह भी कहा कि “इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस छापामार कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जो आरोप लगाए थे। अब वह यथार्थ बनकर जनता के सामने आ चुका है। अभी आयकर विभाग ने प्रदेश के किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया है। यह उनकी अंदरूनी कार्रवाई का हिस्सा है। लेकिन जिनके घर पर छापा पड़ा है, वह कांग्रेस के नेता हैं। सूर्यकांत तिवारी और मुख्यमंत्री की उप सचिव इन दोनों ही के यहां छापा पड़ा है। शेष बातें अभी जांच के दायरे में हैं। अभी और क्या-क्या सामने आएगा, लेकिन एक बात की पुष्टि हो चुकी है। जो चर्चाएं छत्तीसगढ़ में थी वह सच है और उसके कागज तब आयकर विभाग के पास पहुंच चुके हैं।।
मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति उपलब्ध कराई
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने एक प्रेस रिलीज भी उपलब्ध कराया है। जिसमें भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, राजस्व विभाग के सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेस से जारी किया जाना बताया है। जिसमें अमर अग्रवाल द्वारा बताए गए समस्त खुलासों का उल्लेख है। प्रेस विज्ञप्ति के नीचे इसकी जारी करता सुरभि आहलूवालिया, कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स(ओएसडी) मीडिया एंड टेक्निकल पॉलिसी, ऑफिशयल स्पोक्सपर्सन, सीबीडीटी का उल्लेख है।