कोरबा जिले में ही 42 वर्षों तक सेवाएं देना स्मरणीय रहेगा-प्यारेलाल चौधरी ,
जिला क्रीड़ा अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत प्यारे लाल चौधरी 30 जून को 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए। श्री चौधरी अनुशासन प्रिय एवं आदर्श पथ प्रदर्शन के रूप में अपनी पहचान बनाकर अमिट छाप छोड़ गए। उनके सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुष्पहार से चौधरी का सम्मान किया गया। श्री चौधरी बालक एवं महिला आईटीआई में तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर में लंबे समय तक पदस्थ रहे। इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक अपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के कार्यकारी प्रांतअध्यक्ष, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक, वर्तमान में वरिष्ठ संरक्षक, तथा छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के प्रदेश महासचिव तथा सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी से निभाते आ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में श्री चौधरी के 42 वर्षों के उच्चतम सेवा भावना, कार्यकुशलता तथा अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की।
श्री चौधरी ने अपने आशीष वचन में भावुक होकर कबीर दास जी के पंक्तियों से संपात किया , पत्ता टूटा डाल से, ले गई पवन उड़ाय, अबके बिछड़े कब मिलेंगे,
दूर पड़ेंगे जाए। उन्हें सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान स्वरूप कार्यालय परिवार द्वारा शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने भावुक होकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सहायक संचालक केआर डहरिया, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महासचिव तरुण राठौर, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, सचिव मान सिंह राठिया, देवेंद्र कुमार बघेल, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष आरके साहू, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, अजय तिवारी, कौशल सोनवानी हॉकी संघ बालकों के अध्यक्ष गोपाल दास महंत, धनराज निर्मलकर ,नैतिक दास, महेंद्र पटेल, दुर्गेश नेताम महेंद्र चंद्रा नेहा देवानंद, चांदनी धुर्वे, मनीषा दास ,जागृति पाटले सिम्मी साहू ,नंदनी कुटे, हेमा , प्रभात सिंह राजेश, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन के आर टंडन सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी ने किया।