कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल में तकनीकी खामियां, 10 राईस मिलरों को 55 लाख का हुआ अधिक भुगतान ,8 मिलरों से 37 लाख की हुई रिकवरी,2 मिलर्स ने 18 लाख लौटने 3 दिन की मांगी मियाद ,डीएमओ की तत्परता से शासन को नहीं हुई आर्थिक क्षति

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायगढ़। कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल में तकनीकी खामियों की वजह से जिले के 10 राईस मिलरों को 55 लाख 78 हजार 274 रुपए का अधिक भुगतान हो गया । ऑनलाइन ही यह त्रुटि पकड़े जाने पर जिला विपणन अधिकारी ने तत्काल इससे मुख्यालय को अवगत कराया। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत राईस मिलरों को नोटिस जारी कर रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई । अब तक 8 राईस मिलर्स ने 37 लाख 8 हजार 139 रुपए चेक /आरटीजीएस के माध्यम से लौटा दी। शेष 2 राईस मिलरों ने 18 लाख 70 हजार 134 रुपए लौटाने 3 दिन की मियाद मांगी है।

जिला विपणन अधिकारी शंभू गुप्ता ने बताया कि कस्टम मिलिंग बिल का भुगतान मुख्यालय के ऑनलाईन मॉड्यूल के आधार पर ही किया जाता है। चूंकि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 का कस्टम मिलिंग भुगतान हेतु मुख्य बिल के उपरांत एनआईसी द्वारा पूरक बिल बनाने हेतु प्रावधान किया गया था। ऑनलाईन मॉड्यूल में कुल 127 पूरक देयक तैयार किया गया। जिसमें 10 राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल के तकनीकी त्रुटिवश 55 लाख 78 हजार 274 रुपए का अधिक भुगतान होना पाया गया। साथ ही इस प्रकार की आधिक्य भुगतान राज्य के अन्य 4 जिलों में भी पाया गया। अधिक भुगतान के संबंध में मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया तथा सभी 10 मिलर्स को वसूली के संबंध में आदेश जारी किया गया। जिसमें से 11 जुलाई तक 8 मिलर्स द्वारा चेक/आरटीजीएस के माध्यम से 37 लाख 8 हजार 139 रुपए वापस जमा कर दिया गया है। शेष दो मिलर्स श्री बालाजी राईस मिल ने 16 लाख 5 हजार 83 रुपए एवं श्री श्याम राईस मिल ने 2 लाख 69 हजार 551 रुपए लौटने 3 दिन की मियाद मांगी है।
उक्त सभी मिलर्स 2020-21 एवं 2021-22 में भी पंजीकृत है, जिसकी कस्टम मिलिंग की राशि भुगतान किया जाना शेष है। यदि मिलर्स द्वारा राशि जमा नहीं किया जाता है तो, इस स्थिति में आगामी वर्ष 2020-21 के कस्टम मिलिंग बिल से कटौती किया जा सकता था। चूंकि कस्टम मिलिंग ऑनलाईन बिल मॉड्यूल के आधार पर कस्टम मिलर्स को मुख्यालय द्वारा भुगतान किया जाता है। श्री बालाजी राईस मिल, बरमकेला के पूरक बिल निरस्त करने के संबंध में मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया था, जिसके पश्चात सभी मिलर्स के बिलों को पुन: चेक करने पर उक्त 10 राईस मिलर्स के बिल में आधिक्य भुगतान की जानकारी हुई तथा इस संबंध में उक्तानुसार 8 मिलर्स से अधिक भुगतान की राशि वसूली हो चुकी है एवं शेष दो मिलर्स की वसूली दो-तीन कार्य दिवस में हो जाएगी।

जानें किनसे कितनी हुई वसूली 👇

राईस मिल -वसूली राशि

अनुराग ट्रेडर्स – 53,460

गोपाल राईस मिल -159798.47

गौरीशंकर राईस मिल -22207.60

जगदीश राईस मिल प्रा.लि.-2800988.30

जय हनुमान राईस मिल-398381.44

जगदीश राईस मिल प्रा.लि -16180.96

मां अन्नपूर्णा राईस मिल-141271.25

श्री राधाकृष्ण फेरो एलॉय प्रा.लि.राईस मिल-115851.36

वर्जन

कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल में तकनीकी त्रुटिवश हुआ अधिक भुगतान,नियमानुसार रिकवरी कर रहे

मिलर्स को कस्टम मिलिंग बिल मॉड्यूल में तकनीकी त्रुटिवश 55 लाख 78 हजार 274 रुपए का अधिक भुगतान होना पाया गया। नियमानुसार नोटिस जारी 8 राईस मिलरों से 37 लाख की रिकवरी की जा चुकी है। शेष राशि दो राईस मिलरों ने 3 दिवस के भीतर लौटाने मियाद मांगी है।ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया में किसी भी तरह की शासन को आर्थिक क्षति की संभावना नहीं होती।

शम्भू गुप्ता,जिला विपणन अधिकारी रायगढ़