उरगा हाटी मार्ग पर सफर करने वाले सावधान ,जरा सी नजरें हटी तो जा सकती है जान ,लाखों के गौठान वीरान ,मुख्य मार्ग में विचरण कर रहे मवेशी

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा।उरगा से हाटी स्टेट हाइवे में सफर करने वाले सावधान रहें । जरा सी नजरें हटी समझिए दुर्घटना घटी। दरअसल इस मार्ग में सबसे ज्यादा खतरा वाहनों से ज्यादा मवेशियों की बनी हुई है। भैसमा एवं लेकर करतला चौक में सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। जहां चौबीसों घण्टे दर्जनों मवेशियों का जमघट लगा रहता है। जहां आए दिन वाहनों चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। समय रहते उचित पहल नहीं की गई तो कभी भी इस मार्ग में गंभीर दुर्घटना घट सकती है।

एक तरफ फसलों की मवेशियों से सुरक्षा करने एनजीजीबी योजना के तहत आदर्श गौठान बनाने में प्रत्येक गांव में 22 से 40 लाख रुपए तक खर्च कर दिए गए। वहीं दूसरी ओर आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले में करोड़ों रुपए फूंके जाने के बाद भी शासन की मंशा साकार नहीं हो रही। पंचायतों की निष्क्रियता की वजह से मवेशी गौठानों की जगह मुख्य मार्गों में विचरण कर रहे। यह नजारा उरगा से हाटी स्टेट हाइवे में देखा जा सकता है। दरअसल इस मार्ग में सबसे ज्यादा खतरा वाहनों से ज्यादा मवेशियों की बनी हुई है। भैसमा एवं लेकर करतला चौक में सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है।इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कमोबेश यही स्थिति नजर आती है। जहां चौबीसों घण्टे दर्जनों मवेशियों का जमघट लगा रहता है। जहां आए दिन वाहनों चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय पंचायत की निष्क्रियता एवं जनपद स्तर के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से लोगों को मुसीबतों से जूझना पड़ता है। समय रहते उचित पहल नहीं की गई तो कभी भी इस मार्ग में गंभीर दुर्घटना घट सकती है।