कोरबा । आईपीएस संतोष सिंह ने सोमवार को जिले के 17वें एसपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया । 2011 बैच के आईपीएस श्री सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के साथ अवैध कार्यों पर रोक लगाए जाने , यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने एवं नशे के कारोबारियों और नशेड़ियों के विरुद्ध सतत अभियान चलाकर कोरबा में अमन चैन बनाए रखना अपनी प्रथमिकता बताई ।
पदभार संभालते ही उन्होंने थाना प्रभारियों की बैठक ली । जहां उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपना और मीडिया कर्मियों से संक्षिप्त परिचय लिया । संतोष सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं उनके पिता उत्तर प्रदेश में दैनिक भास्कर समाचार पत्र में पत्रकार रहे और कई मीडिया संस्थानों से लगातार जुड़े रहे उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से की है जेएनयू के छात्र भी रहे हैं । नव पदस्थ कोरबा एसपी संतोष सिंह एक तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं। पूर्व में वे रायगढ़ ,राजनांदगांव जहां भी पदस्थ रहे नशे के कारोबारियों और नशेड़ीयों सहित यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की ।। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान आगे कहा कि हर हाल में कानून का पालन कराना और बेहतर पुलिसिंग हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा । एसपी श्री सिंह ने नशे की प्रवृत्ति को समाज और कानून व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि हमारी कोशिश ना सिर्फ नशे के अवैध व्यापार को रोकने की है बल्कि नशे के आदी हो चुके हर वर्ग को इससे छुटकारा दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा। हर नशा करने वालों को जेल नहीं भेजा जा सकता इसलिए काउंसिलिंग जैसे विकल्पों पर भी विचार होगा। कोरबा में भी नशे की कमर तोड़ने निजात की तर्ज पर अभियान चलेगा।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि कोरबा सघन आबादी और खदान क्षेत्र में यातायात का भारी दबाव रहता है। इसी दबाव की वजह से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मौत और घायलों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। प्रयास होगा कि नगरीय निकायों की मदद से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर जन-धन की हानि को रोका जाए। इसके अलावा हाइवे पेट्रोलिंग, गश्त, यातायात के जवानों की तैनाती पर नए सिरे से काम किया जाएगा। निगम के अधिकारी, कर्मचारियों की मदद से सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग न हो। हमें यह सुनिश्चित करना होगा की खबरों में सत्यता हो और वह किसी व्यक्ति, वर्ग अथवा समुदाय को आहत न करता हो। उन्होंने कहा कि सायबर अपराध के तहत ऑनलाइन ठगी के मामले सभी जिलों में सामने आये हैं। जुआ, सट्टा से अलग क्रिप्टो करंसी जैसे आधुनिक तरीकों से भी आर्थिक अपराध ने सिर उठाया है। राजनांदगांव में उन्होंने क्रिप्टो करंसी से जुड़े एक बेहद दुर्लभ और जटिल मामले को सुलझाने में कामयाबी पाई थी। इस तरह के अपराध की रोकथाम के लिए कोरबा पुलिस की विशेष टीम काम करेगी। एसपी संतोष सिंह ने कहा जिला पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग से जुड़े सभी कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखेगी, छुटपुट अपराधों से लेकर घरेलू हिंसा, मारपीट, जमीनी विवाद का निवारण लिए भी कम्युनिटी पुलिसिंग को एसपी ने महत्वपूर्ण बताया। एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक में कहा कि जिले में पुलिसिंग दिखनी चाहिए और आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही में कोई कमी ना हो। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहां की आपको जल्द ही कोरबा जिले में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा ।