बस्तर संभाग में नदी नालों में उफान,खतरे में जान ,नहीं पहुंच रहा राशन ,जनता परेशान

बीजापुर। जिले में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश होने से एक बार फिर मिंगाचल सीआरपीएफ 229 बटालियन कैंप पानी में डूबने के कगार पर है। मिंगाचल नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ से कैंप में तैनात जवानों और कैंप को एक बड़ा नुकसान हो सकता है।

बीजापुर जिले में लगातार बारिश से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।।बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें पानी में डूब चुकी हैं। बारिश से रोजमर्रा के काम के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करने पर मजबूर हैं। लगातार बारिश होने से इंद्रावती नदी के आसपास के कई गांव डूबने के कगार पर हैं।

गांवों में नहीं पहुंच पा रहा राशन

लगातार बारिश होने से नदी उस पार के ग्रामीणों को राशन को लेकर भी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। कुछ जगहों में राशन पहुंचाने की तो कोशिश की जारी है, लेकिन राशन समय से नही पहुंच रहा है। बीजापुर जिले के कुछ ऐसे इलाके हैं, जो इंद्रावती नदी के बगल में हैं, जो कभी भी डूब सकते हैं। नदी के आसपास के लोगों में कभी भी पानी से घर डूबने का डर बना हुआ है। लोग लगातार बारिश रुकने को लेकर दुआ कर रहे हैं। बारिश को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन ने भी रेड अलर्ट जारी किया है।बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।