CG : बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर ,फायरिंग जारी …..

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से ज़बरदस्त मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर पापाराव की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन में शामिल हैं। जंगलों में दोनों ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन पूरी तरह खत्म होने के बाद ही स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी साझा की जा सकेगी। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की जनहानि से बचने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।