कोरबा। छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला कोरबा की ओर से संगठन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल एवं कोरबा एसडीएम सरोज महिलांगे से सौजन्य भेंटकर उन्हें नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद खरे के नेतृत्व में 10 सदस्यीय दल ने अधिकारी द्वय को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आकांक्षी जिला कोरबा के समग्र विकास के कारवां को आगे ले जाने में संगठन के सभी साथियों का अपेक्षित सतत सहयोग दिए जाने को लेकर आश्वस्त किया । साथ ही केंद्र के समान डीए दिए जाने की घोषणा को संगठन के सभी साथियों के समन्वित प्रयासों का प्रतिफल बताया। भेंट करने गए प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महासचिव ओमप्रकाश बघेल,
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संबित साहू ,पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक सचिव परमानन्द राजवाड़े शामिल रहे।
