नक्सल हमले में शामिल होने के आरोप में जेल में निरुद्ध 105 कैदी हुए रिहा,जानें मामला ….

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 25 अप्रैल 2017 को नक्सलियों के हमले में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इस घटना में स्थानीय ग्रामीणों के शामिल होने के आरोप में पुलिस ने तीन गांव के 105 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जगदलपुर के जेल में बंद कर दिया था। 5 साल सजा काटने के बाद आज इन ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया।

ग्रामीणों पर यह भी आरोप था कि मुठभेड़ में नक्सलियों की मदद किए हैं। इसके अलावा घायल नक्सलियों का इलाज भी करने के आरोप इन पर लगे थे, लेकिन आज इनके चेहरे खिल गए, जब यह जेल से रिहा हुए। कई ग्रामीणों के घर पर मां इंतजार कर रही थी तो किसी की पत्नी आंख गड़ाए रास्ता देख रही थी। आज ये सभी अपने घर परिवार से मिलेंगे। इनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।