उरी दोहराने की नापाक कोशिश ,राजौरी कैम्प में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर ,3 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर । स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। उरी की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर के परगल सेना कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बल ने ढेर कर दिया है। वहीं सेना के तीन जवान शहीद हुई हैं, और पांच सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘राजौरी के दरहाल इलाके परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ किसी ने पार करने की कोशिश की थी, इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. दारहल थाने से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए हैं।आतंकी संगठन स्वतंत्रता दिवस से पहले लगातार देश को दहलाने के लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। राजौरी में घटी घटना को उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।यह घटना उरी हमले की याद दिलाती है।18 सितंबर 2016 को इसी तरह आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय में घुसकर सो रहे भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे, वहीं भारतीय सेना ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया था।