रायपुर। गुदमा और गोंदिया के बीच मालगाड़ी को भगत की कोठी एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। दरअसल, रेल कर्मचारियों की गलती की वजह से जिस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी, उसी ट्रैक पर पीछे से आकर बिलासपुर से भगत की कोठी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। रेलवे ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।
नागपुर रेल मंडल के डीआरएम ने हादसे की पुष्टि करते हुए किसी भी यात्री के घायल नहीं होने की बात कही है। नागपुर डीआरएम के मुताबिक़, भगत की कोठी एक्सप्रेस के कोच एस 3 के 8 में 4 पहिए पटरी से डिरेल हुए थे, जिसे तत्काल पटरी पर लाते हुए ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं इस पूरी घटना के जाँच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालाँकि, कुछ ख़बरों में यात्रियों के घायल होने की भी बात कही जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि रेलवे ने अब तक नहीं की है।