बद्रीनारायण ,केदारनाथ ,गंगोत्री व यमुनोत्री का करेंगे शानदार सेवाओं अनुभवों के साथ दर्शन ,10 सितंबर, 24 सितंबर 08 अक्टूबर को भी जाएगी जत्था
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । सुख शांति यश कीर्ति और मोक्ष की चाह किसकी नहीं होती । इंसान की इन पांचों ख्वाहिशों की स्थली भारत की पतित पावनी देवभूमि उत्तराखंड में अवस्थित है ।
चारधाम के नाम से विख्यात उत्तराखण्ड की पावन धरा पर अवस्थित बद्रीनारायण ,केदारनाथ ,गंगोत्री व यमुनोत्री ये वो तीर्थस्थल हैं जहां इंसान की ये पांचों कामनाएं पूरी हो जाती हैं। वर्षा ऋतुकाल में ऐसे ही चारधाम तीर्थयात्रा करने के इच्छुक भक्तों के जत्थों के सपनों को श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति 8 सितंबर ,10 सितंबर ,24 सितंबर एवं 8 अक्टूबर को चारधाम की यात्रापर ले जाकर साकार करेगी।

लगातार 16 वर्षों से चार धाम की सुव्यवस्थित शानदार सफल यात्रा कराते आ रही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा श्रवण कुमार और एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित हो चुकी
श्री त्रिपुर यात्रा तीर्थ सेवा समिति की मंशा
आस्थावान भक्तों की स्थली छत्तीसगढ़ के वयोवृद्ध श्रद्धालुओं को कम राशि पर सर्वसुविधा युक्त तीर्थ यात्रा कराने की रही है। ताकि श्रद्धालुओं के जीवन में सुख समृद्धि यश कृति बनी रहे । वे अपना जीवन धन्य बना सकें। हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार
इंसान की इन पांचों ख्वाहिशों की स्थली भारत की पतित पावनी देवभूमि उत्तराखंड में अवस्थित है ।चारधाम के नाम से विख्यात उत्तराखण्ड की पावन धरा पर अवस्थित बद्रीनारायण ,केदारनाथ ,गंगोत्री व यमुनोत्री ये वो तीर्थस्थल हैं जहां इंसान की ये पांचों कामनाएं पूरी हो जाती हैं। वर्षा ऋतुकाल में ऐसे ही चारधाम तीर्थयात्रा करने के इच्छुक भक्तों के जत्थों के सपनों को श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति 8 सितंबर ,10 सितंबर ,24 सितंबर एवं 8 अक्टूबर को चारधाम की यात्रापर ले जाकर साकार करेगी। अपने शानदार सेवाओं की बदौलत श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति न केवल छत्तीसगढ़ वरन भारत के 7 राज्यों छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड ,बिहार, उड़ीसा व दिल्ली में तीर्थ यात्रियों को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देकर तीर्थ यात्रा करने के लिए पहली पसंद बनी हुई है। समिति लगातार 16 वर्षों से चार धाम यात्रा सफलतापूर्वक कराते आ रही है ।

चारधाम की यात्रा का महत्व
हिंदू धर्म के अनुसार
मनुष्य को अपने जीवन काल में एक बार उत्तराखंड की चार धाम यात्रा ( बद्रीनारायण,केदारनाथ,गंगोत्री व यमुनोत्री का )अवश्य दर्शन करना चाहिए। यह बात पुराणों मैं भी उल्लेखित की गई है, मान्यता है कि इसके दर्शन मात्र से घर परिवार की सुख शांति, यश कृति और मोक्ष की प्राप्ति होती है! इन्हीं उद्देश्यों के साथ श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति ने भक्तजनों को चार धाम की यात्रा का संकल्प लिया हुआ है । समिति अपनी यात्रा में आए हुए भक्त जनों को ज्यादा से ज्यादा सर्व सुविधायुक्त आरामदायक व मनोरंजकपूर्वक यात्रा कराने कृतसंकलित है।

इन सेवाओं के साथ करेंगे चारधाम की शानदार यात्रा
श्री त्रिपुर यात्रा तीर्थ सेवा समिति श्रद्धालुओं का यात्रा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक परिवार के सदस्य की भाँति हर सुविधाओं का ख्याल रख साथ निभाती है। चारधाम की यात्रा में श्रद्धालुओं को सेवा शुल्क पैकेज में ही रेलवे ट्रेन टिकट से हरिद्वार तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी। हरिद्वार से 2/2 की 27 सीटर शानदार बस चार धाम की यात्रा कराएगी। श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के लिए होटल / लॉज में ठहरने की उत्तम व्यवस्था श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति ही निर्धारित सेवा शुल्क पैकेज में कराएगी। यात्रा में सबसे अधिक चिंता नाश्ता ,भोजन की रहती है। वो भी जब अपने पसंद अनुरूप न मिले तो एकबारगी कहीं जाने से पहले सोंचना पड़ता है। लेकिन श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति यात्रा के दौरान आपकी इन सारी उलझनों को दूर कर देती है। समिति के सर्वश्रेष्ठ कुक गरमा-गर्म जायकेदार नाश्ता , रात्रि में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराते हैं। यही नहीं ट्रैन में लंच का उत्तम प्रबंध भी समिति ही मुहैया कराती है। वेटर सहयोगी द्वारा आपके सामान को बस से होटल / लॉज व होटल / लॉज से बस तक पहुँचाने की सुविधा प्रदान की जाएगी । यात्रा में अनुभवी गाइड न हो तो यात्रा के संबंध में सही जानकारी से लोग महरूम रह जाते हैं। लेकिन श्री त्रिपुर यात्रा तीर्थ सेवा समिति के चारधाम यात्रा में श्रद्धालुगण एक अनुभवी गाईड कम मैनेजर की सेवाएं पाएंगे। जो आपको पूरे यात्रा के दौरान सेवाएं प्रदान करेंगे । यहां तक कि दर्शन निमित ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन करवाने, केदारनाथ में घोड़े-खच्चर दिलवाने , स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी आने पर तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करवाने में मदद करेंगे। यूँ कहें कि आपको यात्रा में कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे। यात्रा के इच्छुक सभी राज्यों के भक्तजन समिति के संपर्क नंबर 7354 411411 व 9165 411 411 मैं संपर्क कर यात्रा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और www.tripuryatra.com पर विजिट कर सकते हैं। यात्रा के लिए श्रद्धालुगण सभी राज्यों से उत्साहपूर्वक रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। लिहाजा निर्धारित समयावधि में शानदार चारधाम की यात्रा का सौभाग्य प्राप्त करने श्रद्धालुगण त्वरित रजिस्ट्रेशन कराएं।