रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नया रायपुर स्थित NIA की नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया। इस दौरान अमित शाह ने NIA बिल्डिंग के लिए नए भवन के लिए छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया। साथ सीएम भूपेश बघेल को भी धन्यवाद कहा।शाह ने कार्यक्रम में एनआईए की जमकर तारीफ की।
साथ ही उन्होंने कहा कि एनआईए बढ़िया काम कर रही है। देश के साथ ही दुनिया भर में हमारी टीम की सराहना होती है। एनआईए पर हमें गर्व है। शाह ने कहा कि एनआईए ने स्थापना के उद्देश्यों को पूरा किया है। एनआईए अपनी पहुंच मजबूत करती जा रही है। 2024 तक सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी।अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी विरोधी सभी संस्थाओं को मजबूत करने का लक्ष्य है। आतंकवादी विरोधी कानून को पुख्ता करने का काम किया है।94 प्रतिशत तक सफलता एनआईए को मिली है।देश को आतंकवाद, उग्रवाद की समस्या से मुक्त कराने में सफल होंगे।इसमें एनआईए की भूमिका अहम होगी। शाह ने कहा कि एनआईए को सायबर, मानव तस्करी, नशा के रोकथाम और जांच का भी अधिकार दिया गया है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर एनआईए की मान्यता मिली है।अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को हम आतंक मुक्त करने में जुटे हैं। टेरर फंडिंग की गतिविधियों पर रोक लगाई है।105 मामले टेरर फंडिंग की दर्ज की गई। 94 मामले सुलझा लिए गए हैं। आतंक का दायरा लगातार घट रहा है।पहले 120 जिलों तक फैला हुआ था, अब 86 जिलों तक सिमट गया है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, भाजपा के विधायक और पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में एनआईए के अधिकारी मौजूद रहे।
बोले छत्तीसगढ़ में नक्सल दायरा सिमट रहा
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी नक्सल दायरा सिमट रहा है। भारत सरकार को सफलता मिल रही है। वामपंथ उग्रवाद(आतंक) का दायरा सिमट रहा है। भवन से नहीं भावना से परिमाण आते हैं। इस दिशा में काम करना होगा। मैं नए भवन के लिए छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद करना चाहता हूँ।वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को पोरा तिहार की बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने अमित शाह का आभार जताया। सीएम ने कहा कि बहुत कम समय में ही अब तक दो बार मुलाकात हुई। इस दौरान सीएम ने झीरमघाटी नक्सल कांड का जिक्र किया।
सीएम बघेल ने झीरम व मंडावी हत्याकांड का किया जिक्र ,कहा केंद्र से सहयोग की अपेक्षा
इस दौरान सीएम ने झीरमघाटी नक्सल कांड का जिक्र किया।
बघेल ने भाजपा नेता भीमा मंडावी की हत्याकांड का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद को बहुत हद तक पीछे धकेलने में सफल रहे हैं। इसके लिए मैं राज्य और केंद्र के अधिकारियों, जवानों को बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ में हम आदिवासियों का विश्वास जीतने में कामयाब हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि केंद्र से हमें आगे भी सहयोग मिलता रहेगा।