कोरबा । वनमंडल कटघोरा अंतर्गत जंगलों में इन दिनों हाथियों की दहशत कायम है। अलग-अलग दल में हाथी घूम रहे हैं। पसान रेंज के ग्राम तेलियामार में शनिवार को 3 हाथियों ने कोरबा-पेंड्रा रोड हाईवे को जाम कर दिया। हाथी करीब 2 घंटे तक सड़क पर मौजूद रहे जिसकी वजह से आवागमन थमा रहा। इसकी सुचना पर वन विभाग द्वारा मात्र एक कर्मचारी को भेजा गया। हाथियों को भगाने के लिये आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों को खुद मोर्चा सम्हालना पड़ा। अपने से एकत्र संसाधनों की मदद से ग्रामीणों द्वारा खदेडा गया।

पसान वन परिक्षेत्र में 14 से 22 हाथियों के दल ने उत्पात मचा रखा है। हाथी किसानों की फसल, घर और अनाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण विवश होकर रतजगा और हाथियों से निपटने के लिए चंदा इकठ्ठा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग से कोई मदद नहीं मिल रही है जिसके कारण वह चंदा कर खुद संसाधन जुटाने में लगे हुए हैं। चंदे से वे 20 से 30 हजार रूपए जुटा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की तरफ से अपेक्षित मदद नहीं मिल रही है। ग्राम खमरिया से होते हुए हाथियों का दल ग्राम सेन्हा के इर्द-गिर्द मंडरा रहा है। ग्रामीण अपना घरबार छोड़कर कहीं और शरण लेने के लिए मजबूर हैं।इस बीच खबर है कि पसान रेंज के ग्राम तेलियामार में शनिवार को 3 हाथियों ने कोरबा-पेंड्रा रोड हाईवे को जाम कर दिया। हाथी करीब 2 घंटे तक सड़क पर मौजूद रहे जिसकी वजह से आवागमन थमा रहा। इसकी सुचना पर वन विभाग द्वारा मात्र एक कर्मचारी को भेजा गया। हाथियों को भगाने के लिये आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों को खुद मोर्चा सम्हालना पड़ा। पोड़ीकला सरपंच सोमवार सिंह, कुम्हारीसानी सरपंच सुभावन सिंह, लेंगी सरपंच थान सिह और पसान सरपंच पति रामशरन सिंह ने ग्रामीणों की मदद से मशाल और पटाखे के सहारे हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने 2 घंटे की मशक्कत की। हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका।