न्यायधानी में सितमगर ,चोरी के शक में खुलेआम सुनसान जगह पर युवक की बेल्ट से पिटाई, देखकर लोगों के रूह कांप गए

न्यायधानी में सितमगर ,चोरी के शक में खुलेआम सुनसान जगह पर युवक की बेल्ट से पिटाई, देखकर लोगों के रूह कांप गए

बिलासपुर । न्यायधानी से चोरी के शक में युवक की बेरहमी से मारपीट करने का एक वीडियो निकलकर सामने आया है। इस वायरल वीडियो में एक युवक बेल्ट से लड़के को खड़ा कर उसकी बेरहमी से पिटाई करता नज़र आ रहा है जो सोशल मी
डिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है। हालांकि पीड़ित की शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर शहर के सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप साहू ने थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह बीते 31 अगस्त की सुबह करीब 09 बजे अपने घर मे था। तभी चांटीडीह के रामायण चौक निवासी मनोज वर्मा और उसका भाई भरत वर्मा घर के पास आए और बुलाकर अपने साथ रामायण चौक के पास सूनसान गली में ले गए फिर घर में चोरी करने के लिए घुसने का आरोप लगाते हुए गाली दिए और जान से मारने की धमकी दी।इतना करने के बाद आरोपी ने अपने पास रखे रबर के पट्टे, लाठी, ईंट के टुकड़े और हाथ मुक्के से मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था, जिसे वाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सकते में थे। इधर मारपीट से प्रदीप के बांये हाथ, पीठ, दोनों जांघ, गर्दन और कमर में भारी चोट आई है। घायल युवक के रिपोर्ट पर सरकण्डा पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बिलासपुर