कोरबा का बढ़ा मान, संवित साहू को प्रदेश पंचायत सचिव संघ में मिला स्थान ,बने प्रदेश संगठन सचिव ,प्रदेश स्तर पर करेंगे संगठन का नेतृत्व ,सचिवों में हर्ष

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायपुर/ कोरबा। जिले के ऊर्जावान, कर्मठ , जुझारू पंचायत सचिव श्री संवित साहू अब जिले से आगे बढ़कर प्रदेश स्तर पर नेतृत्व करते नजर आएंगे । प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ ने संवित साहू को प्रदेश संगठन सचिव नियुक्त किया है।

संगठन के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने नियुक्ति आदेश जारी कर उन्हें यह महती जिम्मेदारी सौंपी है। उल्लेखनीय है इससे पूर्व श्री संवित साहू कोरबा सचिव संघ के जिला सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे। उनकी पंचायत सचिवों के बीच मिलनसारिता ,मुखरता ,नेतृत्व करने की क्षमता को देखते हुए संगठन ने उन्हें प्रदेश इकाई पर संगठन का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है। संवित साहू प्रदेश स्तरीय हड़ताल हो या पंचायत सचिवों के मुद्दे हर समय संगठन व साथियों के हित में पूरी ऊर्जा के साथ खड़े रहे। उनकी प्रदेश ईकाई में प्रदेश संगठन सचिव के पद पर नियुक्ति से कोरबा जिला सहित प्रदेश के पदाधिकारियों , समस्त पंचायत सचिवों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।प्रदेश ईकाई में महत्वपूर्ण जिम्म्मेदारी देने पर श्री संवित साहू ने संगठन व पदाधिकारियों का आभार जताया है उन्होंने आश्वस्त किया है कि संगठन हित में उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का वे पूरी संजीदगी से निर्वहन कर संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।