रामपुर विधायक के तेवर से डरा कोरबा जिला प्रशासन ,एनएच के प्रभावितों को मुआवजा देने की कवायद शुरू ,13 गांवों में 8 से 24 सितम्बर तक लगेंगे शिविर

कोरबा । कलेक्टर संजीव झा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए भू-अधिग्रहित प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने के लिए विशेष पहल की है। उन्होने भू-अधिग्रहित प्रभावितों को मुआवजा वितरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिये है। शिविर के माध्यम से प्रभावितों केे मुआवजा वितरण में आ रही कठिनाईयों को दूर कर सभी प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर के निर्देश पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सक्षम भूअर्जन अधिकारी कोरबा द्वारा गांववार शिविर का रोस्टर जारी किया गया है। यह शिविर जिले के 13 गांवों में 8 से 24 सितम्बर तक आयोजित किए जायेंगे। शिविर में भारत माला परियोजना अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए बिलासपुर-उरगा खण्ड के तहत् तहसील कोरबा, करतला एवं कटघोरा के प्रभावित नागरिकों के मुआवजा वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। शिविर में प्रभावितों से आवश्यक दस्तावेज जमा लिये जायेंगे। शिविर में हल्का पटवारी, एनएचएआई के अधिकारी सहित मुआवजा वितरण से संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
एसडीएम कोरबा ने बताया कि मुआवजा वितरण के लिए शिविर का आयोजन 8 सितम्बर को ग्राम चीतापाली में, 9 को बगबुड़ा, 10 को भैसमा, 13 को मसान, 14 को सेमापाली, 15 को अखरापाली, 16 जुनवानी, 17 को तरदा, 20 को कथरीमाल, 21 को गुनिया, 22 चैनपुर, 23 को बिरदा एवं 24 सितम्बर को ग्राम उरगा में किया जाएगा। शिविर में शामिल होने वाले भू प्रभावितों को गांववार कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर सूचित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है मुआवजा वितरण में विलंब को लेकर रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर हमेशा मुखर रहे। उन्होंने कई मौकों पर शासन प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए मुआवजा वितरण में लेटलतीफी पर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। यहां तक की उन्होंने हाल ही में शीघ्र मुआवजा वितरण नहीं होने पर जनहित में पुनः आंदोलन तक की चेतावनी दे डाली थी। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। और अब जाकर प्रभावितों को मुआवजा मिलेगा।